फ़रवरी 20, 2023: भारतीय रेल परिवहन प्रबंधन संस्थान को प्रादेशिक फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी, 2023 की विभिन्न श्रेणियों में प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया | इस अवसर पर राजभवन प्रांगण में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में संस्थान के अपर महानिदेशक महोदय जी को राज्पाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल जी ने पुरस्कार प्रदान किया |

फ़रवरी 13, 2023: माननीय रेल, संचार और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने आज भारतीय रेल परिवहन प्रबंधन संस्थान का दौरा किया। उन्होंने आई०आर०टी०एस० परिवीक्षाधीन अधिकारियों, आर०डी०एस०ओ०, एम०सी०एफ०, एल०के०ओ० और एल०जे०एन० डिवीजनों के अधिकारियों के साथ बातचीत की। इस अवसर पर एन०आर०, एन०ई०आर०, एम०सी०एफ०के महाप्रबंधक और डी०जी०/आर०डी०एस०ओ उपस्थित थे।



जनवरी 26, 2023: 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर संस्थान में अपर महानिदेशक श्री मनोज कुमार सिन्हा जी द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया |


अक्टूबर 31, 2022: "सतर्कता जागरूकता सप्ताह" के उपलक्ष्य में लौहपुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती पर महानिदेशक महोदया, अपर महानिदेशक महोदय, संकाय सदस्यों द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की गयी | इस दौरान महानिदेशक महोदया जी ने संकाय सदस्यों, प्रशिक्षु अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की भी शपथ दिलायी |


अक्टूबर 02, 2022: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर संस्थान परिसर के "रंगमंच" के पास अधिकारीगण एवं कर्मचारियों द्वारा श्रमदान किया गया तथा इस अवसर पर रंगमंच में गांधी जी व शास्त्री जी की फोटो पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया |


सितम्बर 14- 29, 2022: "राजभाषा पखवाड़ा" संस्थान में 14 से 29 सितम्बर तक राजभाषा पखवाड़े का आयोजन किया गया | इस दौरान राजभाषा से जुड़े विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये तथा प्रतिभागियों को पुरुस्कृत भी किया गया |



सितम्बर 16, 2022: स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम (16/09/2022 - 02/10/2022) के अंतर्गत, महानिदेशक महोदया जी द्वारा संस्थान परिसर में वृक्षारोपण कर स्वच्छता पखवाड़े की शुरुआत की गयी |


अगस्त 15, 2022: 76वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर महानिदेशक महोदया जी द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया |


अगस्त 12, 2022: भारतीय रेलवे के वरिष्ठ पर्यवेक्षकों के लिए संस्थान द्वारा "कायाकल्प - The Rejuvenation" कार्यक्रम की शुभारम्भ किया गया |

अगस्त 12, 2022: आजादी का अमृत महोत्सव के क्रम में "हर घर तिरंगा " कार्यक्रम के अंतर्गत अपर महानिदेशक महोदय द्वारा संस्थान के निविदा कर्मचारियों को राष्ट्रीय ध्वज वितरित किया गया |


15 जुलाई, 2022: आई०आर०टी०एस 2019 बैच का समापन समारोह के अवसर पर ए०एम० (सी) और ए०एम० (टी), रेलवे बोर्ड, ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से प्रशिक्षु अधिकारिओं का मनोबल बढ़ाया । भारतीय रेल परिवहन संस्थान, प्रशिक्षु अधिकारियों को उनके भविष्य के कार्यों के लिए शुभकामनाएं देता है।




जुलाई 13, 2022: 2019 बैच के समापन समारोह की पूर्व संध्या पर 2019 और 2019 ई०ओ०एल बैच के अधिकारी प्रशिक्षुओं द्वारा एक सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम ने भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विविधता को प्रतिबिंबित किया। इसमें कविता, गीत और नृत्य शामिल थे, जिसमें महानिदेशक महोदया, संकाय सदस्यों ने भाग लिया।


जून 21, 2022: विश्व योग दिवस के उपलक्ष्य पर भारतीय रेल परिवहन प्रबंधन संस्थान, लखनऊ द्वारा आज योग दिवस मनाया गया l इस अवसर पर योगाभ्यास कार्यक्रम में महानिदेशक महोदया, संकाय सदस्य, प्रशिक्षु अधिकारी, एवं कर्मचारियों ने भाग लिया |


जून 05, 2022: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर संस्थान परिसर में वृक्षारोपण का आयोजन किया गया |

मई 29, 2022: श्री मोहम्मद नुरूल इस्लाम सुजान, माननीय रेल मंत्री, बांग्लादेश, श्री सरदार शहादत अली ए०डी०जी०/ओ० और बांग्लादेश उच्चायोग, नई दिल्ली के सदस्यों के साथ प्रशिक्षण सुविधाओं का जायजा लेने के लिए IRITM का दौरा किया।




मई 21, 2022: IRITM के 19वें स्थापना दिवस के अवसर पर श्री एस० के० मोहंती, सदस्य (परिचालन एव व्यवसाय विकास), श्री संजीव सान्याल, सदस्य (PMEAC) और आर०के०एम०वी०ई०आर०आई० के प्रो-चांसलर स्वामी आत्मप्रियानंद जी ने आई०आर०टी०एस० प्रशिक्षुओं को अपनी गरिमामय उपस्थिति से आशीर्वाद दिया।



मई 20, 2022: मिशन रेल कर्मयोगी शिष्टता अमृत के अंतिम बैच के समापन समारोह में PMEAC के सदस्य श्री संजीव सान्याल एवं महानिदेशक महोदया जी द्वारा मास्टर ट्रेनर्स को सम्मानित किया गया |




अप्रैल 12, 2022: संस्थान में 67 वें रेल सप्ताह समारोह का आयोजन हुआ, इस अवसर पर महानिदेशक महोदया / इरिटम के द्वारा ,कर्मचारियों को उत्कृष्ट कार्य हेतु पुरस्कृत किया गया।


मार्च 23, 2022: "आज़ादी का अमृत महोत्सव" के क्रम में संस्थान में, अपने देशप्रेम और बलिदान से प्रेरणा की युग- युगांतर गाथा लिखने वाले महान क्रांतिकारी शहीद-ए-आज़म भगत सिंह जी, राजगुरु जी और सुखदेव जी के शहीदी दिवस पर महानिदेशक महोदया, संकाय सदस्य एवम् कर्मचारियों द्वारा पुष्पांजलि दी गई।
.png)
मार्च 16, 2022: “आज़ादी का अमृत महोत्सव” के क्रम में संस्थान में "भारत के महान नायकों की स्मृति में" तथा "हिंदी साहित्यकारों" के योगदान पर ऑनलाइन (WEBEX) माध्यम से परिचर्चा का आयोजन किया गया |

मार्च 8, 2022: उत्तर प्रदेश सरकार के उद्यान विभाग द्वारा आयोजित पुष्प एवं शाक-भाजी प्रतियोगिता 2022 में संस्थान ने कुल 04 प्रथम पुरस्कार प्राप्त किए | इस दौरान माननीय राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल द्वारा महानिदेशक महोदया को ट्रॉफी प्रदान की गयी |

जनवरी 28, 2022: “आज़ादी का अमृत महोत्सव” के क्रम में संस्थान में लाला लाजपत राय के जन्मदिवस एवं, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस, स्वामी विवेकानंद, सावित्री बाई फुले के योगदान पर ऑनलाइन (WEBEX) माध्यम से परिचर्चा का आयोजन किया गया ।

जनवरी 26, 2022: 73वां गणतंत्र दिवस के अवसर पर महानिदेशक महोदया द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।

अक्टूबर 26, 2021: सतर्कता जागरूकता सप्ताह सतर्कता जागरूकता सप्ताह 26 अक्टूबर से 01 नवंबर 2021 तक मनाया गया । महानिदेशक महोदया द्वारा संकाय सदस्यों और कर्मचारियों को "सतर्कता जागरूकता शपथ" दिलाई गई।

सितम्बर 17, 2021: स्वच्छता पखवाड़ा महानिदेशक महोदया द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा के उपलक्ष्य में संकाय सदस्यों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता शपथ दिलाई गयी ।

सितम्बर 14, 2021: राजभाषा - पखवाड़ा भारतीय रेल परिवहन प्रबंधन संस्थान में दिनांक 01-15 सितम्बर , 2021 तक राजभाषा दिवस/सप्ताह/पखवाड़ा का आयोजन किया गया | इस दौरान कविता, लघु कहानी,संस्मरण , निबंध , आदि का आयोजन किया गया | इन प्रतियोगिताओं में विजयी कर्मचारियों को संकायाध्यक्ष द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया|

सितम्बर १६, २०२० : स्वच्छता पखवाड़ा के अवसर पर महानिदेशक महोदय द्वारा संकाय सदस्यों एवं समस्त कर्मचारियों को स्वच्छता शपथ दिलाया गया |

सितम्बर १४,२०२० :
